Motorola Edge 60 Fusion Launch with AI Features

Motorola Edge 60 Fusion Launch in india on 2 April, Price start at Rs.22999, 6.7 inch pOLED display, mediaTek Dimensity 7400 and battery 5500

Motorola ने नए फ़ोन लांच किये 2 अप्रैल को मिड-प्रीमियम रेंज लाइनअप में, ये फ़ोन मोटोरोला के पुराने सफल फ़ोन मोटो एज 50 फ्यूज़न का न्यू वर्शन है| इसमें मेडिए-टेक का dimensity 7400 प्रोसेसर है जो भारत में पहली बार लांच हो रहा है|

ये फ़ोन Flipkart पर 9 अप्रैल से मिलने लगेगा| इसमें दो वेरिएंट है एक 8 GB Ram 256 स्टोरेज इसकी कीमत 22,999 रुपये है और दूसरी वेरिएंट 12 GB Ram 256 स्टोरेज इसकी कीमत 24,999 रुपये है|

Design & Build Quality

फ़ोन की बॉडी पीछे के तरफ से 3D Cilicon vegan leather और फ्रंट में कोर्निंग गोरिला ग्लास 7i प्रोटेक्शन लगी है| फ़ोन वजन 180 ग्राम है और वाटर प्रोटेक्शन IP 68/69 रेटिंग दे गई है, आप 30 मीटर तक फ़ोन कुछ समाये तक उसे कर सकते है|

इसमें मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन दी गई है MIL STD-810H सर्टिफिकेट के साथ| मोटो एज 60 फ्यूज़न 3 कलर में आता है Pantone Slipstream, Pantone Amazonite और Pantone Zephry

Display

6.67″ pOLED Quad Curved डिस्प्ले है, Quad Curved का मतलब है चारो तरफ से curved, कई फ़ोन curved तो होते है लेकिन सिर्फ 2 तरफ से| Super HD प्लस को सपोर्ट करता है, HDR10/10+, रिफ्रेश रेट 120Hz, और screen to body ratio 96.32% और फ़ोन ब्राइटनेस 4500nits है जिस वजह से साफ़ डिस्प्ले विसुअल मिलेगी बहार धुप मे भी|

Performance

ये भारत में पहला फ़ोन है जिसमे MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर है और इसके साथ मीडिया और गेमिंग के लिए Arm Mali-G615 MC2 GPU दी हुई है| आपके हर दिन काम बहुत आसानी से कर देगा और मेडिअम गेमिंग बहुत अच्छे से हो जाएगी और हार्डकोर गेमिंग के लिए ये फ़ोन नहीं है|

दो वेरिएंट में फ़ोन आता है 8 और 2 Ram, दोनों वेरिएंट में LPDDR4X RAM है और साथ ही राम बूस्ट की भी ऑप्शन है| और स्टोरेज UFS2.2 की हाई स्पीड फाइल ट्रांसफर के साथ 256 GB की है, माइक्रो कार्ड से 1 TB तक बढ़ा सकते है|

Software and UI

फ़ोन लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन Android 15 और मोटोरोला की Hello UI की साथ आता है, मोटोरोला की प्रॉमिस है की 3 साल की Android OS अपडेट और 4 की सिक्योरिटी अपडेट मिलती रहेगी|

Bloatware है इस फ़ोन में लेकिन कुछ एप्प पहले से इनस्टॉल मिलेंगे जैसे linkedln सभी अप्प को आप हटा सकते है और एड्स नहीं है कही कही आएंगे लेकिन आपको फ़ोर्सेली एड्स नहीं दिखाया जायेगा|

Camera Performance

फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सेल है इसका aperture f/2.2 और पिक्सल साइज 0.7μm है| फ्रंट कैमरा 4K वीडियो रिकॉडिंग को सपोर्ट करता है| और फ्रंट कैमरा और सभी जरुरी फीचर्स है जैसे की Portrait, Auto Night Vision, HDR, Video Stabilization फोट्र्स है|

रियर कैमरा में पहला कैमरा 50 मेगापिक्सेल है इसका aperture f/1.88, पिक्सेल साइज 1.0μm है और इसमें Optical Image Stabilization (OIS) भी है| दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सेल वाइड एंगेल है इसका aperture f/2.2 और पिक्सेल साइज 1.12μm है, इसका तीसरा कैमरा नहीं लाइट सेंसर का काम करता है|

मोटोरोला एज 60 फ्यूज़न का रियल कैमरा में सभी फीचर है जैसे की 4K, स्लो मोशन, पोर्ट्रेट, नाईट विज़न, और नया Artificial intelligence भी दिया हुआ है|

Battery Life and Charging

बैटरी पावर 5500mAh की है और 68W का चार्जर सपोर्ट करता है जो 1 घंटे से भी काम समय में फुल कर देगा| लेकिन कंपनी की तरह मोटोरोला नहीं है सभी कंपनी चार्जर फ़ोन के साथ बॉक्स में नहीं दे रही लेकिन Motorola Edge 60 Fusion के साथ बॉक्स में 68W TurboPower चार्जर दे रही है|

Connectivity

मोटो एज 60 फ्यूज़न में 4G और 5G की सभी नेटवर्क बैंड है और carrier aggregation भी है| ब्लूटूथ वर्शन 5.4, Wifi 6 है और पेमेंट के लिए NFC की कनेक्टिविटी नहीं है|

Special Features

फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले में दिया हुआ बहुत फ़ास्ट रियेक्ट करता है और फेस अनलॉक भी है| और फ़ोन में 8 जरुरी सेंसर भी दिए हुए है जैसे Gyroscope, Proximity Sensor और इत्यादि| बहुत अच्छी फील होने वाला हैप्टिक है| फ़ोन की कूलिंग सिस्टम भी अच्छी बहुत जल्द फ़ोन को ठंडा करता है|

Leave a Comment